अखाड़ा ब्रम्हचारी कुटी के मंदिर परिसर में एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया

दीपावली की पूर्व संध्या पर सेक्टर 82 स्थित निरंजनी अखाड़ा ब्रम्हचारी कुटी के मंदिर परिसर में एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया" alt="" aria-hidden="true" /> । कार्यक्रम में लोगों ने एक दीप देश के शहीदों के नाम जलाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक राघवेंद्र दुबे ने कहा कि शहीदों को दीपावली से पहले इसलिए दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई कि जिन शहीदों ने अपने प्राणों को देश की स्वाधीनता के लिए न्यौछावर कर दिया हमारा भी कर्तव्य बनता है कि उनको ऐसे मौके पर याद किया जाए। यह त्यौहार हम हर्षोल्लास से मना रहे है यह शहीदों की कुर्बानी से संभव हुआ है। सभी लोगों से निवेदन की यह दीपावली प्रदूषण मुक्त मनाए केवल ग्रीन पटाखों का ही इस्तेमाल करें । 
इस अवसर पर विजय भारती महाराज, सुशील पाल, शिवव्रत तिवारी, रवि राघव, महेश पाठक शास्त्री, सुभाष शर्मा, मुकेश रावत, अशोक कुमार, चंद्रकांत दुबे, मनोहर दीक्षित, उपेंद्र कुमार, अर्जुन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।