Helo Pe Milo”: हेलो का नया ब्रांड अभियान शूरु

Helo Pe Milo”: हेलो का नया ब्रांड अभियान करता है लोगों को अपनी मातृभाषा में स्‍वयं को व्‍यक्‍त करने और समान विचारधारा वाले लोगों के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित


●        अपने संभावित यूजर्स को Helo समान विचारधारा के लोगों से जुड़ने को प्रोत्‍साहित करने के लिए नई ब्रांड टैगलाइन “Helo Pe Milo” का किया अनावरण


●        क्रिकेटशायरीअखाड़ा और हॉस्‍टल शीर्षक से चार बहुभाषी टीवीसी को किया जाएगा लॉन्‍चजो इसके लोकप्रिय कंटेंट कैटेगरी और इन-एप स्‍टीकर्सटेम्‍पलेट्स और प्रतियोगिताओं को करेगा उजागर


नई दिल्ली (अमन इंडिया): विभिन्‍न भाषाई पृष्‍ठभूमि वाले लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्‍य सेभारत के प्रमुख क्षेत्रीय सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म हेलो ने आज अपने नए और पहले मल्‍टीमीडिया ब्रांड अभियान हेलो पे मिलो’ को लॉन्‍च करने की घोषणा की। यह अभियान स्‍व-अभिव्‍यक्ति के विचार को पैदा करता है और समान विचारधारा वाले लोगो से अपनी पसंद की भाषा में जुड़ने के लिए प्रेरित करता है।


एकीकृत अभियान में हेलो के नए ब्रांड स्‍लोगन हेलो पे मिलो’ और चार बहुभाषी टीवीसी शीर्षक हॉस्‍टलअखाड़ाक्रिकेट और शायरी शामिल हैंजो मंच पर सबसे लोकप्रिय कंटेंट कैटेगरी क्रमश: एंटरटेनमेंटसेलेब्रिटीफूडस्पोर्ट्स और ह्यूमर को रचनात्मक रूप से उल्लेखित करता है। हेलो अभियान के ऊपर कंटेंट बनाने और रोमांचक पुरस्कार जीतने के लिए अपने यूजर्स के लिए इन-एप स्टीकर्सटेम्पलेट्स और प्रतियोगिताओं की एक विस्तृत श्रृंखला की भी पेशकश कर रहा है।


हेलो की रचनात्‍मक एजेंसी लियो बर्नेट द्वारा संकल्पितब्रांड अभियान की रचनात्‍मक अवधारणा जुलाई 2019 में आयोजित हेलो के बाजार अध्‍ययन से प्राप्‍त यूजर की राय पर आधारित हैजिसमें पता चला कि लोग अपनी पहली भाषा या मातृभाषा में स्‍वयं को अभिव्‍यक्‍त करते हुए अधिक आत्‍मविश्‍वास महसूस करते हैं। इस अध्‍ययन से यह भी पता चला कि 82 प्रतिशत लोग नियमित जानकारी के साथ अपग्रेड रहने की आवश्‍यकता महसूस करते हैं और वे स्‍थानीय भाषा में डिजिटल सामग्री के साथ खुद को बेहतर रूप से जोड़ने में सक्षम होते हैं क्‍योंकि वे इसे अधिक विश्‍वसनीय और भरोसेमंद पाते हैं। हेलो सबसे बड़ा सेलेब्रिटी इंटरेक्‍शननवीनतम ट्रेंड्स और रुचि आधारित समुदायों की पेशकश करता है और 14 भारतीय भाषाओं में सामग्री बनाने और उपभोग करने का सबसे आरामदायक अनुभव के जरिये यूजर्स को सशक्‍त बनाता है।


नए ब्रांड अभियान पर बोलते हुए चंदिता नांबियानहेड ऑफ एंटरटेनमेंटहेलो ने कहाहेलो मेंअपनी पसंद की भाषा में स्‍व-अभिव्‍यक्ति के लिए सबसे आरामदायक वातावरण को सक्षम करने के जरिये लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर बातचीत करने के तरीके को बदलने का निरंतर प्रयास किया जाता है। इस अभियान के माध्‍यम सेहमारा उद्देश्‍य अपने मौजूदा और सभांवित यूजर्स द्वारा अपने ब्रांड के प्रमुख आचारण का पालन सुनिश्चित करना है ताकि वे समावेशी रहें और दिल से जुड़े रहें। यह अभियान लोगों को अपनी रुची की कैटेगरी में बहुभाषी कंटेंट के रोमाचंक अनुभव के लिए हेलो पर एक साथ आने के लिए भी प्रोत्‍साहित करता है।


Popular posts
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ महेश शर्मा का समाज के लिए बड़ा निर्णय कैलाश हॉस्पिटल समूह की ओर से 100 बैड
Image
एस एन मिश्रा चुने गए ब्राह्मण समाज सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष
Image
बदला मौसम का मिज़ाज, लगने लगी धूप अच्छी
जमाखोरी एवं ओवर रेटिंग करने पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई रिपोर्ट की गई तर्ज, 25000 का लगाया गया जुर्माना
ओवरलोडिंग वाहनों की वजह से सड़क हुई जर्जर बेहाल ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से सड़क बनवाने की मांग बुलन्दशहर : ग्राम गोकुलपुर से नई नहर के पास रोड़ी प्लांट तक ओवरलोडिंग ट्रक ट्रैक्टर चलने से सड़क की हालत जर्जर होने पर ग्रामीण जनता में रोष व्याप्त है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से ओवरलोडिंग ट्रक पर प्रतिबंध लगाकर सड़क बनवाने की मांग की है मिली जानकारी के अनुसार डिबाई तहसील के ग्राम रामघाट के समीप ग्राम गोकुलपुर से लेकर रोड़ी प्लांट तक मार्ग पर चलने वाले ओवरलोड ट्रक ट्रैक्टरों से काली सड़क टूटकर जर्जर अवस्था में बन गई है जिसके कारण दर्जनों गांव के लोग तथा स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है दोनों नहरों के पुल पर बहुत मिट्टी एकत्र हो गई है जिसके कारण धूल उड़ती रहती है मार्ग पर उड़ने वाली धूल को रोकने के लिए रोडी़ प्लांट द्वारा पानी का छिड़काव करा देने से रोड़ी प्लांट से लेकर गोकुलपुर गांव सड़क पर रपटन बनजाने से स्कूल को जाने वाले बच्चे रपट कर साइकिल मोटर साइकिल लेकर गिर जाते हैं रोड़ी प्लांट से लेकर गोकुलपुर गांव तक जर्जर सड़क होने से ग्रामीण जनता तथा स्कूली बच्चे बेहद परेशान हैं इस जर्जर सड़क की शिकायत कई बार सिंचाई विभाग व लोक निर्माण विभाग से की जा चुकी है लेकिन आज तक उनके कान पर जूं तक नहीं रेंग रही हैं मार्ग पर ओवरलोडिंग ट्रक ट्रैक्टर चलने से सड़क जर्जर बनने से ग्रामीण जनता बेहद परेशान है रामघाट निवासी श्याम सुन्दर शर्मा,लक्षमन शर्मा,अमित कुमार गुप्ता,निधि शर्मा,लक्ष्मी नारायण,प्रधान पति रामकेश करोतिया,राजेश कुमार यादव प्रधान,गोकुलपुर मुकेश कुमार प्रधान,बंजारे नगला, सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जिला अधिकारी बुलन्दशहर से मार्ग पर चलने वाले ओवरलोड ट्रक ट्रैक्टरों पर प्रतिबंध लगा कर जर्जर सड़क को ठीक कराने की मांग की है।
Image