एस एन मिश्रा चुने गए ब्राह्मण समाज सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष

" alt="" aria-hidden="true" />ब्राह्मण समाज सेवा समिति नोयडा ने आज सामुदायिक केंद्र सेक्टर 20 में एक बैठक किया जिसमें स्व0 श्री सुरेश तिवारी जी को श्रद्धांजलि दी गई एवं उनके असामयिक निधन के उपरांत रिक्त हुए पद के लिए समाज की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती शारदा चतुर्वेदी जी ने  कार्यकारी अध्यक्ष पद के लिए सेक्टर15 निवासी श्री एस एन मिश्रा जी के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से समाज द्वारा स्वीकार कर लिया गया ।


एस एन मिश्र जी ने सबका धन्यवाद दिया और समाज को साथ लेकर चलने का प्रण लिया, मिश्र जी ने कहा कि मैं समाज की बेहतरी के लिए तन,मन,धन से समर्पित हूँ एवं युवाओं की ऊर्जा बनी रहे एवं उसका सदुपयोग हो इस दिशा में सदैव कार्य करूंगा।


सभा में समिति के संरक्षक श्री गणेश शंकर त्रिपाठी, सुधाकर तिवारी,विनोद तिवारी,शारदा चतुर्वेदी, ममता पांडेय,हरीश मिश्र,एच एन शुक्ल, शैलेन्द्र पाठक, गिरीश मिश्र, मुकुल बाजपेई,अनुज त्रिपाठी, खुशी राम शर्मा,विकास तिवारी,आकाश तिवारी, अभिनव पांडेय, लोकेश त्रिपाठी, अनूप तिवारी,आंनद द्विवेदी,आदर्श शुक्ला, राहुल द्विवेदी,सुभाष चंद्र पांडेय,प्रभाकर झा,
ए के मिश्र, बालमुकुंद त्रिपाठी,संजय मिश्रा, रोहित मिश्र,आचार्य देव पांडेय, रामकुमार पांडेय, डी डी तिवारी,मधुकर पांडेय, दीपक दुबे,अरविंद मिश्र,ठाकुर प्रसाद तिवारी,आर पी शुक्ल, मनोज तिवारी, राहुल शर्मा,बृज किशोर तिवारी,पंकज तिवारी,डॉ विनोद तिवारी,के के मिश्र, सतीश शास्त्री,राकेश राय, नीरज मिश्र, कमलेश तिवारी आदि  अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


 


Popular posts
Helo Pe Milo”: हेलो का नया ब्रांड अभियान शूरु
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर नेपार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी के दिशा निर्देश पर लगातार 6 वे दिन जरूरत मंद 250 लोगों को कढ़ी चावल वितरित किया।
जमाखोरी एवं ओवर रेटिंग करने पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई रिपोर्ट की गई तर्ज, 25000 का लगाया गया जुर्माना
फेलिक्स अस्पताल तथा Addverb Technology ने मिलकर कोविद -19 रोगियों की मदद करने वाला पहला रोबोट(कोविद फाइटर) लॉन्च किया
बी3 अरावली आरडब्ल्यूए ने कर्मचारियों को बांटा राशन ज-रूरतमंदों को कराया भोजन