अवीवा लाईफ ने एक नया ब्रांड कैम्पेन, ‘हैलो लाईफ, हैलो अवीवा’ प्रस्तुत किया

अवीवा लाईफ ने एक नया ब्रांड कैम्पेन, ‘हैलो लाईफ, हैलो अवीवा’ प्रस्तुत किय" alt="" aria-hidden="true" />


लोगों को अपने प्रियजनों की खुशी सुरक्षित करने के लिए बीमा का महत्व समझने में मदद करेगा


नई दिल्ली(अमन इंडिया)। भारत की सबसे भरोसेमंद प्राईवेट इंश्योरेंस कंपनी, अवीवा लाईफ इंश्योरेंस ने नया ब्रांड कैम्पेन, ‘हैलो लाईफ, हैलो अवीवा’ प्रस्तुत किया है। यह कैम्पेन हर व्यक्ति तक पहुंचकर उसे जीवन की अप्रत्याशित घटनाओं, उतार-चढ़ाव एवं समस्याओं के साथ सहर्ष अपनाने का संदेश देता है। इस कैम्पेन  का निर्माण अवीवा इंडिया के नए ब्रांड उद्देश्यवाक्य के साथ किया गया है। ब्रांड का यह नया उद्देश्यवाक्य है, ‘‘आज आपके साथ, एक बेहतर भविष्य के लिए’’ (विद यू टुडे, फॉर ए बैटर टुमॉरो)। यह इस बात पर बल देता है कि अवीवा ग्राहकों को एक बेहतर, उज्जवल एवं संपन्न भविष्य के लिए तैयार करे। इससे ग्राहकों को विश्वास मिलता है कि एक भरोसेमंद साथी के रूप में अवीवा को जरूरत के समय उनका सहयोग करने पर गर्व महसूस होता है।


इंश्योरेंस रैगुलेटरी डेवलपमेंट अथॉरिटी (आईआरडीए) की वित्तवर्ष’18 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में इंश्योरेंस का प्रसार केवल 3.69 प्रतिशत है, जो दुनिया में लगातार सबसे निचले स्तर पर बना हुआ है। अवीवा इंडिया का नया कैम्पेन, ‘हैलो लाईफ, हैलो अवीवा’ मिलेनियल्स को लाईफ इंश्योरेंस कवर का महत्व समझाएगा और उन्हें अपना वित्तीय सफर शुरू करने में सहयोग करेगा। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को एक मजबूत फाईनेंशल प्लान देना है, ताकि वो अपने सपनों को सच कर सकें, बच्चों की शिक्षा व विवाह, रिटायरमेंट या वृद्ध माता-पिता की सुरक्षा या फिर अपने व्यवसाय को बढ़ाने आदि के खर्चों को पूरा कर सकें।


मिस अंजली मल्होत्रा, चीफ कस्टमर, मार्केटिंग, डिजिटल एवं आईटी ऑफिसर, अवीवा लाईफ इंश्योरेंस ने कहा, ‘‘अवीवा इंडिया ने सदैव लाईफ इंश्योरेंस का नया परिदृश्य प्रस्तुत किया है। हमारा मानना है कि लाईफ इंश्योरेंस के विचार को सकारात्मकता एवं आत्मविश्वास का विकास करना चाहिए, ताकि ग्राहक अपने अच्छे व मजबूत फाईनेंशल प्लान के साथ जीवन एवं इसकी अप्रत्याशित घटनाओं का सामना कर सके। ‘हैलो लाईफ, हैलो अवीवा’ मिलेनियल्स को यह महत्वपूर्ण, लेकिन उपेक्षित विचार देने का हमारा प्रयास है। यह अभियान उन्हें जीवन के हर चरण में अपना वित्तीय सफर शुरू करने का महत्व समझने में मदद करेगा तथा वो कहेंगे - हैलो टू लाईफ एवं हैलो टू अवीवा।’’


अवीवा इंडिया की ऑन-रिकॉर्ड क्रिएटिव एजेंसी, क्रिएटिवलैंड एशिया के साथ साझेदारी में एक 360-डिग्री कैम्पेन तैयार किया गया है। अभी तक यह कैम्पेन अवीवा के स्वामित्व के सोशल मीडिया चैनल्स, यानि फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर एवं इंस्टाग्राम तथा ओओएच एवं रेडियो आदि पर चलाया जा चुका है।



Popular posts
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ महेश शर्मा का समाज के लिए बड़ा निर्णय कैलाश हॉस्पिटल समूह की ओर से 100 बैड
Image
एस एन मिश्रा चुने गए ब्राह्मण समाज सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष
Image
बदला मौसम का मिज़ाज, लगने लगी धूप अच्छी
जमाखोरी एवं ओवर रेटिंग करने पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई रिपोर्ट की गई तर्ज, 25000 का लगाया गया जुर्माना
ओवरलोडिंग वाहनों की वजह से सड़क हुई जर्जर बेहाल ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से सड़क बनवाने की मांग बुलन्दशहर : ग्राम गोकुलपुर से नई नहर के पास रोड़ी प्लांट तक ओवरलोडिंग ट्रक ट्रैक्टर चलने से सड़क की हालत जर्जर होने पर ग्रामीण जनता में रोष व्याप्त है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से ओवरलोडिंग ट्रक पर प्रतिबंध लगाकर सड़क बनवाने की मांग की है मिली जानकारी के अनुसार डिबाई तहसील के ग्राम रामघाट के समीप ग्राम गोकुलपुर से लेकर रोड़ी प्लांट तक मार्ग पर चलने वाले ओवरलोड ट्रक ट्रैक्टरों से काली सड़क टूटकर जर्जर अवस्था में बन गई है जिसके कारण दर्जनों गांव के लोग तथा स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है दोनों नहरों के पुल पर बहुत मिट्टी एकत्र हो गई है जिसके कारण धूल उड़ती रहती है मार्ग पर उड़ने वाली धूल को रोकने के लिए रोडी़ प्लांट द्वारा पानी का छिड़काव करा देने से रोड़ी प्लांट से लेकर गोकुलपुर गांव सड़क पर रपटन बनजाने से स्कूल को जाने वाले बच्चे रपट कर साइकिल मोटर साइकिल लेकर गिर जाते हैं रोड़ी प्लांट से लेकर गोकुलपुर गांव तक जर्जर सड़क होने से ग्रामीण जनता तथा स्कूली बच्चे बेहद परेशान हैं इस जर्जर सड़क की शिकायत कई बार सिंचाई विभाग व लोक निर्माण विभाग से की जा चुकी है लेकिन आज तक उनके कान पर जूं तक नहीं रेंग रही हैं मार्ग पर ओवरलोडिंग ट्रक ट्रैक्टर चलने से सड़क जर्जर बनने से ग्रामीण जनता बेहद परेशान है रामघाट निवासी श्याम सुन्दर शर्मा,लक्षमन शर्मा,अमित कुमार गुप्ता,निधि शर्मा,लक्ष्मी नारायण,प्रधान पति रामकेश करोतिया,राजेश कुमार यादव प्रधान,गोकुलपुर मुकेश कुमार प्रधान,बंजारे नगला, सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जिला अधिकारी बुलन्दशहर से मार्ग पर चलने वाले ओवरलोड ट्रक ट्रैक्टरों पर प्रतिबंध लगा कर जर्जर सड़क को ठीक कराने की मांग की है।
Image