बी3 अरावली आरडब्ल्यूए ने कर्मचारियों को बांटा राशन ज-रूरतमंदों को कराया भोजन

बी3 अरावली आरडब्ल्यूए ने कर्मचारियों को बांटा राशन ज-रूरतमंदों को कराया भोजन


 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि वर्तमान में चल रही  विषम गंभीर परिस्थितियों में जहां हम सभी लोग अपने घरों में हैं लेकिन हमारे सुरक्षाकर्मी सफाई कर्मी इलेक्ट्रीशियन प्लंबर आदि अभी भी अपनी सेवाएं नियमित रूप से देने के लिए डटे हुए हैं इसी के मद्देनजर बी-3 अरावली  आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 ने निवासियों के सहयोग से इन कर्मचारियों के प्रोत्साहन एवं उत्साहवर्धन हेतु घरेलू राशन देकर एक छोटी सी सेवा की, साथ ही साथ हेल्पिंग हैंड संस्था के माध्यम से पुलिसकर्मियों सफाई कर्मियों एवं सेक्टर 50 की झुग्गियों में जाकर भोजन वितरित किया विदित है कि हेल्पिंग हैंड संस्था की संचालिका रजनी कटारिया के द्वारा अपनी संस्था के सदस्यों के सहयोग से पिछले 11 दिनों से लगातार पुलिसकर्मियों एवं जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया जा रहा है इस दौरान रजनी कटारिया, प्रदीप सिंह,अनिल गुप्ता, सुधीर कटियार,एन एल गुप्ता, आर पी वर्मा,योगेश चौहान,राजेश पांडेय, कपिल परसोरा आदि उपस्थित रहे!


Popular posts
Helo Pe Milo”: हेलो का नया ब्रांड अभियान शूरु
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर नेपार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी के दिशा निर्देश पर लगातार 6 वे दिन जरूरत मंद 250 लोगों को कढ़ी चावल वितरित किया।
जमाखोरी एवं ओवर रेटिंग करने पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई रिपोर्ट की गई तर्ज, 25000 का लगाया गया जुर्माना
फेलिक्स अस्पताल तथा Addverb Technology ने मिलकर कोविद -19 रोगियों की मदद करने वाला पहला रोबोट(कोविद फाइटर) लॉन्च किया