फेलिक्स अस्पताल तथा Addverb Technology ने मिलकर कोविद -19 रोगियों की मदद करने वाला पहला रोबोट(कोविद फाइटर) लॉन्च किया

फेलिक्स अस्पताल तथा Addverb Technology ने मिलकर कोविद -19 रोगियों की मदद करने वाला पहला रोबोट(कोविद फाइटर) लॉन्च किया
 


नोएडा सेक्टर 137 के फेलिक्स अस्पताल ने 21 मार्च 2020 को कोविद -19 प्रभावित रोगियों की मदद के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में पहला रोबोट लॉन्च किया है। कोविद फाइटर को इंसानों की तरह प्राकृतिक नेविगेशन के साथ बनाया गया है।


कोविद फाइटर की  वर्तमान में शक्त जरूरत है, क्योंकि हमारे देश में चिकित्सा के क्षेत्र में पर्याप्त प्रशिक्षित जनशक्ति की कमी है, और मरीज दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। इसके अलावा, डॉक्टरों, नर्सों और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों को भी संक्रमित होने का एक उच्च जोखिम है जो संक्रमित रोगियों का इलाज कर रहे हैं।


कोविद फाइटर  के साथ, वायरस फैलने की संभावना ना के बराबर  हो जाती है। और नर्स और अन्य चिकित्सा कर्मचारी गंभीर रोगियों पर ध्यान केंद्रित करने में सक्षम होंगे। रोबोट डॉक्टरों के लिए एक दायाँ हाथ साबित हो सकता है|  कोविद फाइटर  समग्र चिकित्सा बिरादरी के लिए वरदान से कम नहीं है ।


रोबोट निम्नलिखित गतिविधियों को करने में सक्षम है-


1. रोगियों को दवा, भोजन और अन्य उपभोग्य सामग्रियों का वितरण


2. मरीजों से waste या यूज़ की जा चुकी दवाओं का संग्रह


3. मरीजों और हेल्थकेयर कार्यकर्ता के बीच संचार का एक चैनल होगा


अगली आगामी सुविधा-


1. भीड़भाड़ वाली जगह पर कोरोना संक्रमित मरीजों को स्कैन करने के लिए रोबोटों को गश्त करना।


2. कोरोना संगरोध हेल्थकेयर सुविधाओं के  UV Sterilization ।


डॉ। डी के गुप्ता ने कहा, “यह फेलिक्स के लिए बेहद गर्व का क्षण है, और इन रोबोटों को बाजार में पेश करने से हमें खुशी है कि हम समाज के लिए योगदान दे पाए हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए। वर्तमान में हमारे पास 3 रोबोट तैयार हैं जो शून्य लागत पर उत्तर प्रदेश सरकार को प्रदान करना चाहेंगे। और सरकार द्वारा आवश्यकता पड़ने पर हम 30 और रोबोटों का समर्थन कर सकते हैं।



Popular posts
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ महेश शर्मा का समाज के लिए बड़ा निर्णय कैलाश हॉस्पिटल समूह की ओर से 100 बैड
Image
एस एन मिश्रा चुने गए ब्राह्मण समाज सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष
Image
बदला मौसम का मिज़ाज, लगने लगी धूप अच्छी
जमाखोरी एवं ओवर रेटिंग करने पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई रिपोर्ट की गई तर्ज, 25000 का लगाया गया जुर्माना
ओवरलोडिंग वाहनों की वजह से सड़क हुई जर्जर बेहाल ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से सड़क बनवाने की मांग बुलन्दशहर : ग्राम गोकुलपुर से नई नहर के पास रोड़ी प्लांट तक ओवरलोडिंग ट्रक ट्रैक्टर चलने से सड़क की हालत जर्जर होने पर ग्रामीण जनता में रोष व्याप्त है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से ओवरलोडिंग ट्रक पर प्रतिबंध लगाकर सड़क बनवाने की मांग की है मिली जानकारी के अनुसार डिबाई तहसील के ग्राम रामघाट के समीप ग्राम गोकुलपुर से लेकर रोड़ी प्लांट तक मार्ग पर चलने वाले ओवरलोड ट्रक ट्रैक्टरों से काली सड़क टूटकर जर्जर अवस्था में बन गई है जिसके कारण दर्जनों गांव के लोग तथा स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है दोनों नहरों के पुल पर बहुत मिट्टी एकत्र हो गई है जिसके कारण धूल उड़ती रहती है मार्ग पर उड़ने वाली धूल को रोकने के लिए रोडी़ प्लांट द्वारा पानी का छिड़काव करा देने से रोड़ी प्लांट से लेकर गोकुलपुर गांव सड़क पर रपटन बनजाने से स्कूल को जाने वाले बच्चे रपट कर साइकिल मोटर साइकिल लेकर गिर जाते हैं रोड़ी प्लांट से लेकर गोकुलपुर गांव तक जर्जर सड़क होने से ग्रामीण जनता तथा स्कूली बच्चे बेहद परेशान हैं इस जर्जर सड़क की शिकायत कई बार सिंचाई विभाग व लोक निर्माण विभाग से की जा चुकी है लेकिन आज तक उनके कान पर जूं तक नहीं रेंग रही हैं मार्ग पर ओवरलोडिंग ट्रक ट्रैक्टर चलने से सड़क जर्जर बनने से ग्रामीण जनता बेहद परेशान है रामघाट निवासी श्याम सुन्दर शर्मा,लक्षमन शर्मा,अमित कुमार गुप्ता,निधि शर्मा,लक्ष्मी नारायण,प्रधान पति रामकेश करोतिया,राजेश कुमार यादव प्रधान,गोकुलपुर मुकेश कुमार प्रधान,बंजारे नगला, सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जिला अधिकारी बुलन्दशहर से मार्ग पर चलने वाले ओवरलोड ट्रक ट्रैक्टरों पर प्रतिबंध लगा कर जर्जर सड़क को ठीक कराने की मांग की है।
Image